Sunday 2 May 2010

शनिधाम करेगा कुंभलगढ़ में जानवरों की प्यास बुझाने की व्यवस्था

शनिधाम करेगा कुंभलगढ़ में पानी की व्यवस्था
पाली
कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में विचरण करने वाले जानवरों की प्यास बुझाने के लिए शनिधाम ने बरसात नहीं होने तक पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए प्रतिदिन तीन पानी के टैंकर लगाए जाएंगे। यह टैँकर जंगल में वॉटर हॉल को भरने के साथ दुर्गम स्थानों पर ऊंटों के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाएगी। इस बारे मे ट्रस्ट के संस्थापक महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज ने अनुमति दे दी है।
दाती ने यह व्यवस्था करने का जिम्मा लिया है।
पेयजल सप्लाई करने की जिम्मेदारी देसूरी आश्रम के महंत लाल महाराज को सौंपी है। ज्ञात रहे कि कुंभलगढ़ अभयारण्य में 150 वाटर हॉल बने हुए हैं, जिसमें से 35 प्राकृतिक तथा शेष कृत्रिम हैं। कृत्रिम वाटर हॉल लगातार अकाल व भीषण गर्मी के चलते सूख चुके है। वहीं प्राकृतिक वाटर हॉल में भी पानी नहंी है। भीषण गर्मी व अकाल के चलते जंगल में जंगली जानवरो के लिए गम्भीर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया था । वन विभाग के पास बजट का अभाव है। यह कार्य 25 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा।