Sunday 2 May 2010

शनिधाम ट्रस्ट कराएगा 51 जोड़ों की शादी

शनिधाम ट्रस्ट कराएगा 51 जोड़ों की शादी

सोजत
वाल्मीकि हरिजन समाज पाली के 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह शनिधाम ट्रस्ट आलावास के महामण्डलेश्वर मदन राजस्थानी के सान्निध्य में 24 मई को संपन्न होगा।

बुधवार दोपहर आश्वासन बालग्राम आलावास में महामंडलेश्वर मदन राजस्थानी की मौजूदगी व वाल्मीकि हरिजन समाज सामूहिक विवाह समिति पाली के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष फकीरचंद आदिवाल, सचिव ओमप्रकाश रील, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र घावरी, उपाध्यक्ष श्यामलाल आदिवाल, बाबूलाल तेजी व दर्जनों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 24 मई को पाली जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
साथ ही विवाह समिति के पदाधिकारियों को सामूहिक विवाह में कन्यादान के रूप में दिए जाने वाले सोने व चांदी के जेवर सहित दहेज व घर के सामान व कपड़े सहित अन्य सामग्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से देने का निर्णय लिया गया।

यह भी रहे उपस्थित : बैठक में प्रधान राजेशसिह कच्छवाह, नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, लालमहाराज, स्वामी परमचेतनानंद, कांग्रेस नेता रतन पंवार, पार्षद गजेन्द्र सोनी, धीनावास सरपंच परमेश्वर खत्री, विष्णु व्यास, मां श्रद्घा, हरिकिशन टांक, प्रधानाचार्य उदयसिंह, रामपाल, प्रेमसिंह चौधरी, ताजू खां, बांगड अस्पताल पाली के डा. हजारीमल चौधरी, डा. देवेन्द्र चौधरी, राकेश गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह होगा कन्यादान
संत राजस्थानी द्वारा 24 मई को पाली में आयोजित वाल्मीकि हरिजन समाज के 51 जोड़ों के सामूहिक विवाह के तहत कन्यादान के रूप में प्रत्येक जोड़े को आधा तोला स्वर्ण झूमके, एक तोला स्वर्ण मंगलसूत्र, 250 ग्राम चांदी के जेवर, वर-वधू के घड़ी, सिलाई मशीन, मिक्सी, पंखा, बक्सा, आलमारी, पलंग, रजाई बिस्तर तकिया चद्दर, एक बरी, 11 साडिय़ों सहित घर बिक्री के स्टील के सभी बरतन के अलावा पांच-पांच हजार रुपए नकद फिक्स डिपोजिट के रूप में प्रदान किए जाएंगे।