Tuesday 6 April 2010

महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी की प्रेरणा से अकाल की विभीषिका में मूक पशुओं के लिएचारे के दो ट्रक और रवाना किए

महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी की प्रेरणा से अकाल की विभीषिका में मूक पशुओं के लिएचारे के दो ट्रक और रवाना किए

चारे के दो ट्रक और रवाना किए
सोजत

शनिधाम ट्रस्ट की ओर से महामंडलेश्वर दाती मदन राजस्थानी की प्रेरणा से अकाल की विभीषिका में मूक पशुओं के लिए सोमवार को भी दो ट्रकों में विभिन्न गांवों के लिए चारा रवाना किया। इससे पूर्व रविवार को भी उनकी मौजूदगी में चारे से भरे तीन ट्रक रवाना किए गए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने कहा कि मूक पशुओं की सेवा सबसे बड़ी सेवा है, इससे बड़ा सुकून मिलता है। इस मौके एसडीएम भागीरथराम विश्रोई, तहसीलदार राजेश डागा, पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक, कांग्रेस नेता रतन पंवार, पाषर्द गजेन्द्र सोनी, मां श्रद्धा, पूर्व प्रधान भवंरलाल ढाका सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शनिधाम की ओर से रवाना किए गए चारे के ट्रकों से धांगडवास, चाडवास, नयागांव, लाणेरा, भाणिया, राजोला सहित अन्य गांवों के पशुओ के लिए निशुल्क चारा उपलब्ध कराया जाएगा।