Sunday, 2 May 2010

दाती महाराज की सेवाएं अनुकरणीय : जोजावर

दाती की सेवाएं अनुकरणीय : जोजावर
महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज की ओर से वन्य जीव अभ्यारण में वन्य जीवों के लिए खाने की वस्तुएं व पीने का पानी उपलब्ध करवाने के कार्य को जिला प्रमुख खुशवीरसिंह जोजावर ने अनुकरणीय बताया है। जिला प्रमुख ने बताया कि दाती महाराज की ओर से प्रतिदिन 30 टैंकर पानी के व पशु पक्षियों के भोजन के लिए 500 बोरी चने की व्यवस्था करवाई है जो उनका वन्य जीवों के प्रति प्रेम को दर्शाता है यह अनुकरणीय पहल है। उन्होंंने बताया इससे वन्य क्षेत्रों से पलायन कर रहे वन्य जीवों का पलायन रुकेगा।