नवरात्रों के शुभ अवसर पर शनिधाम में आयोजित महिला सशक्तिकरण के तहत मिशनपूर्ण शक्ति के तत्वाधान में मदर एनजीओ श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में असहाय, गरीब व विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन, हाथ रेहड़ी व ट्राई साइकिल देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की एक कारगर पहल की गयी। ये आयोजन कोई पहला नहीं है। ऐसा आयोजन तो शनिधाम ट्रस्ट समय-समय पर करता रहता है। अभी तक इन आयोजनों से हजारों महिलाओं को राहत प्रदान की गयी है। फिलहाल इस अवसर पर 40 विधवा महिलाओं को हाथ रेहड़ी व 2100 रुपये नगद राशि देकर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं 51 असहाय गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की गयी है और 31 नि:शक्त विकलांग महिलाओं को ट्राई साइकिल देकर उनके चलने-फिरने के लिए मदद की गयी है।
इस मौके पर महिला व बालविकास मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार जैन ने कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट ने जनहित कार्य करके एक सार्थक पहल की है। ट्रस्ट पिछले कई सालों से ऐसा कार्य करता आ रहा है। मुझे पिछले दिनों संयोग से राजस्थान जाने का मौका मिला, तब मुझे दाती महाराज द्वारा संचालित बहुत सी जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने से बहुत खुशी हुई कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और देश बचाओ के अभियान में श्री शनिधाम ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय है। आश्चर्यचकित हो गया जब मैं गुरुकुल आश्वासन बालग्राम का अवलोकन किया। वहां के रहन-सहन व खान-पान व शिक्षा व संस्कार का अनूठा संगम देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया।
इस कार्य के लिए दाती महाराज व उनका ट्रस्ट साधुवाद का पात्र है और प्रभु से प्रार्थना है कि वे दीर्घायु हों, उनका ट्रस्ट हमेशा ऐसे ही जनकल्याणकारी कार्यों में संलग्न रहे। वहीं मिशन की निर्देशिका रश्मि सिंह ने कहा कि शनिधाम ट्रस्ट मिशन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। इसके लिए दाती महाराज को नमन करती हूं और आशा करती हैं कि भविष्
इस मौके पर महिला व बालविकास मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार जैन ने कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट ने जनहित कार्य करके एक सार्थक पहल की है। ट्रस्ट पिछले कई सालों से ऐसा कार्य करता आ रहा है। मुझे पिछले दिनों संयोग से राजस्थान जाने का मौका मिला, तब मुझे दाती महाराज द्वारा संचालित बहुत सी जनउपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने से बहुत खुशी हुई कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और देश बचाओ के अभियान में श्री शनिधाम ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय है। आश्चर्यचकित हो गया जब मैं गुरुकुल आश्वासन बालग्राम का अवलोकन किया। वहां के रहन-सहन व खान-पान व शिक्षा व संस्कार का अनूठा संगम देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया।
इस कार्य के लिए दाती महाराज व उनका ट्रस्ट साधुवाद का पात्र है और प्रभु से प्रार्थना है कि वे दीर्घायु हों, उनका ट्रस्ट हमेशा ऐसे ही जनकल्याणकारी कार्यों में संलग्न रहे। वहीं मिशन की निर्देशिका रश्मि सिंह ने कहा कि शनिधाम ट्रस्ट मिशन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है। इसके लिए दाती महाराज को नमन करती हूं और आशा करती हैं कि भविष्
य में भी ऐसा सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त सुनिल गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं आज इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं। दाती महाराज के जनकल्याणकारी कार्य बहुत अनूठे व प्रेरणादायक हैं। हर मनुष्य को समाज में जनहित कार्य करते रहना चाहिए। उससे आने वाली पीढ़ी को भी प्रोत्साहन मिलेगा। सीनियर आईएएस सरिता सिंह ने कहा कि शनिधाम ट्रस्ट की गतिविधियों को देकर मैं बहुत प्रभावित हुई। सच में गरीब व असहाय लोगों मदद के लिए हमेशा शनिधाम ट्रस्ट तत्पर रहता है। सीनियर आईएएस रमेश तिवारी, एस.सी.एस.टी.सेल की सदस्य के कमला कुमारी व एस.सी.एस.टी.सेल की डायरेक्टर के.डी. बंसौर ने भी सभा को संबोधित किया। एएसजी हॉस्पिटल के सशांक गांग, अरुण सिंघवी, रासविहारी, सुप्रिया बंसौर, अजय चौपड़ा, भूपेश कुमार सिंह आदि गणमान्य लोग भी मौजूद थे। मंच संचालक उर्वशी जैन ने किया।