Tuesday, 6 April 2010

अस्पताल भवन का भूमि पूजन

अस्पताल भवन का भूमि पूजन


अस्पताल भवन का भूमि पूजन
सोजत
निकटवर्ती ग्राम बागावास के पास राष्टï्रीय राजमार्ग पर शनिधाम ट्रस्ट द्वारा निर्माण किए जा रहे 750 बेड के चिकित्सालय का शनिवार को आयोजित समारोह के तहत भूमि पूजन किया गया। महामंडलेश्वर मदन राजस्थानी के सानिध्य में वैद्घिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर कार्य का शुभांरभ किया गया। महामंडलेश्वर मदन राजस्थानी के अनुसार इस चिकित्सालय व ट्रोमा सेन्टर का निर्माण कृष्णा घी के निर्माता भोला डेयरी आगरा के चेयरमेन हरिशंकर अग्रवाल, विरेन्द्र अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल व पाश्र्वनाथ डवलपर्स दिल्ली के प्रदीप जैन, श्रीमती नूतन जैन, प्रणव व नेहा जैन के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है।
यज्ञ व पूजा के साथ हुआ भूमिपूजन : इस अवसर पर मदन राजस्थानी के सानिध्य में आयोजित यज्ञ में बांगड़ चिकित्सालय पाली के डा. हजारीमल चौधरी, डा. देवेन्द्र चौधरी, राकेश गुप्ता, ओगडराम चौधरी पाली, नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, कांग्रेस नेता रतन पंवार, समाजसेवी विष्णु व्यास, मेंहन्दी उद्यमी हरिकिशन टांक, पार्षद गजेन्द्र सोनी, मां श्रद्घा, ईंजीनियर मुकेश वर्मा व रामपाल आदि ने यजमान के रूप में आहुतियां दी।
मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य जारी
इसी परिसर में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है। दिल्ली व आगरा सहित सुदूर स्थानों के इंजिनियरों की देखरेख में कालेज भवन का निर्माण किया जा रहा है।