Monday 22 February 2010

SHREE SHREE 1008 MAHAMANDLESHWER DAATI MAHARAJ IN SOJAT ROAD

chief attraction was Shree Shree 1008 MAHAMANDALESHWAR Daati Ji Maharaj’s



chief attraction was Daati Ji Maharaj’s


A Peshwayi with a difference
Social messages conveyed during royal procession of Mahanirmani Akhada
Tribune News Service

Haridwar, February 3
With every Peshwayi, the grandeur of royal processions seems to be touching new heights and the rush of local people and those from other parts of the country increasing manifold.
An aircraft showers petals and coloured paper; girls from Delhi dance to the tune of bhangra.Tribune photos: Rameshwar Gaur
According to the people who have seen all three Peshwayis taken out so far, today’s royal procession of Shri Panchayati Akhada of Mahanirmani Ramta Panch Jamaat from Kankhal to Jwalapur was the most impressive for social messages displayed during the procession and showering of flowers by a plane on the route.
Taken out with the blessings from Ravindra Giri Ji and Vasudev Giri Ji, the Peshwayi was given a rousing welcome by crowd similar to what was seen during the previous two Peshwayis taken out in the city. This Peshwayi was attended by several important Maha Mandaleshwars of the country while the chief attraction was Daati Ji Maharaj’s chariot. There were more than 50 Maha Mandaleshwars participating in the royal procession.
Ash-smeared sadhus carry a ‘trishul’
Peshwayis’ way was paved by Mela Officer Anand Vardhan and Mela DIG Alok Sharma who, as usual, were at the helm of affairs during the commencement of the Peshwayi. Additional security arrangements were put in place and heavy traffic was totally prohibited on the Peshwayi route.
Today’s Peshwayi not only featured all religious rituals, but also conveyed social messages varying from female foeticide to conservation of water. Several tableaus, conveying social messages, were part of the Peshwayi.
A total of 22 musical bands from other states too lent the Peshwayi a grand touch and people watched in awe the third religious procession ahead of the Shahi Snan of the Maha Kumbh falling on February 12 on the occasion of Maha Shivratri.
But, the special attraction of the Peshwayi was evident only when the procession reached Devpura when a light aircraft flying exactly over of the route showered flowers. This air show was arranged by Shiv Kumar Goyal of Mandi Gobindgarh in Punjab at a cost of about Rs 1.50 lakh.
Placards with social messages during a Peshwayi procession in Haridwar on Wednesday and Left; Masked artistes lend colour;. Tribune photos: Rameshwar Gaur
A tableau of Nanda Dev Raj Jat Yatra also drew attention of the spectators. The performance of bhangra artistes from New Delhi and Punjab dancing to the beats of dhol enlivened the Peshwayi.
Notably, in contrast to earlier two Peshwayis taken out by Juna Akhada-Agni Akhada and Aahwaan Akhda, today’s Peshwayi followed an opposite path. While previous two Peshwayis started from Jwalapur to Maya Devi, this one started from Ganga Bagh at Kankhal and moved towards Maha Nirvani Chawni via Shankaracharya Chowk, Tulsi Chowk, Shiv Murti Chowk, railway station, Devpura, Rishikul, and Shankar Ashram.
“I love seeing decorated bands, horses and elephants. Also whenever such Peshwayis are taken out, our schools remain closed,” said Yashu Khandelwal, a student of DPS, as she watched the procession at Shiv Moorti Chowk.


अग्नि पीडि़तों को महामंडलेश्वर मदन महाराज ने दी सहायता


भास्कर न्यूज&पाली

समीपवर्ती निबंली गांव में भीषण आग में अपना सब कुछ गंवा चुके दो परिवारों को महामंडलेश्वर मदन महाराज ने गुरुवार को उनके गांव जाकर 11—11 हजार की आर्थिक दी, इसके साथ ही दोनों परिवारों को एक माह का राशन भी सौंपा। इन परिवारों के बच्चों की शिक्षा के इंतजाम के साथ ही चार बच्चियों की शादी का जिम्मा शनिधाम ट्रस्ट के उठाने की घोषणा दी।

निबंली गांव के बेरा सातलिया में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से भुंडाराम देवासी व मोहनलाल देवासी की जमापूंजी तथा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस बारे में गुरुवार को जानकारी मिलने पर दाती मदन महाराज शनिधाम ट्रस्ट के सदस्य रामपाल,अशोक तथा भोमाराम सीरवी के साथ निबंली मांडा गांव में पहुंचे तथा दोनों परिवारों के मुखिया को 11—11 हजार रुपए की नकद सहायता प्रदान की। इस दौरान दोनों परिवारों को एक गेहूं की बोरी,चाव,दाल,मिर्च—मसाला,चार—चार जोड़ी बिस्तर,घर के सभी बर्तन सहित अन्य सामान भी दिए। इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर दाती ने बच्चों को आलावास गुरुकुल में शिक्षादेने के साथ ही शादी योग्य पुत्रियों की शादी कराने की भी घोषणा की।

Sunday 14 February 2010

SHREE SHREE 1008 MAHAMANDALESHWAR DAATI MAHARAJ

SHREE SHREE 1008 MAHAMANDALESHWAR DAATI MAHARAJ





Lord Shani Dev will bless with prosperity and peace


Aries:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light Deepak of mustard oil at your place of worship. Recite each shani chalisa and Hanuman chalisa for five times. This will generate new avenues for success and growth.

FOR PROSPERITY AND PEACE IN HOME

Bury black collyrium or surma in desolated place.

FOR SOUND HEALTH

Offer milk in roots of banayan tree and mark tilak with that mud on your forehead.

TAURUS:

FOR BUSINESS GROWTH

Light Deepak of ghee at your place of worship and recite 11 rosaries of om namah shivayae! Offer oil on idol of lord shani.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Donate milk equal to your body weight among leprosy patients.

FOR SOUND HEALTH

Take a nail from beneath of any boat and formulate it in form of ring. Wear this ring in little finger.

GEMINI:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Recite Shani Mangalkaari Mantra. Wear three copper coins with hole in black thread around your neck.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Offer green fodder to cow on day of shani amavasya.

FOR SOUND HEALTH

Donate green Bengals or any other green colored commodities to poor and needy married daughters on day of shani amavasya.

CANCER:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light lamp of mustard oil. Recite Mahamrityunjaya mantra. Offer oil on idol of Lord Shiva.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Collect water in any pot from well or hand pump situated at any grave yard during night time. Next morning offer the water to any peepal tree.

FOR SOUND HEALTH

Install any water tap or arrange drinking water in any temple. Donate cleaning articles in any temple such as broom, mop etc.
LEO:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH:

On day of shani amavasya offer oil on idol of lord shani. Light four cornered Deepak of ghee at your place of worship. Recite sankat mochan hanuman ashtak mantra for five times.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Bury any square shaped article of silver in the middle of house.

FOR SOUND HEALTH

Serve any cow. Every Saturday make five balls of kneaded dough of wheat flour. Offer this to cow topped with jaggery.

VIRGO

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

On day of shani amavasya light 11 lamps of oil at your place of worship and read 11 times Dasharat Krit Shani Strotra.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Flow any empty earthen pot into running water stream.

For sound health

Wear round copper ring without any joint in middle finger on day of shani amavasya.

LIBRA:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Plant basil or tulsi at your home on the day of shani amavasya. Light seven lamps of mustard oil under the plant of basil and read shani kavach strotra for five times.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Gift perfume to dignitaries for prosperity and peace at home.

FOR SOUND HEALTH

Donate rice among poor and needy people.

SCORPIO:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light Deepak of mustard oil at your place of worship. Recite 11 times shani chalisa.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Fill any earthen pot with 1.25 Kg of honey. Cover it with lid and quietly leave it in any temple.

FOR SOUND HEALTH

Make a dough of masoor lentil flour. Shape it in small balls and offer to fishes in pond.


SAGITTARIUS:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light four cornered Deepak of mustard oil at your place of worship. 11 times read Dashrat krit shani strotra.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Donate books among poor and needy children.

FOR SOUND HEALTH

Donate fruits and clothes among poor and needy daughters.

CAPRICORN:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH:

On the day of shani amavasya light four cornered Deepak of chameli oil at your place of worship. Recite each Sankat Mochan Hanuman Ashatak Strotra and Shani Chalisa for five times. This will eliminate all business obstacles.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Take any earthen pot. Fill it with 1.25 kg of mustard oil and cover its lid with black cloth. Bury this pot beneath any water pond.

FOR SOUND HEALTH

Donate mustard oil equal to your body weight in any cow shelter.

AQUARIUS:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light four cornered Deepak of oil at your place of worship. Recite 11 rosaries of Mangalkaari Shani Mantra.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Offer 10 almonds in any temple with devotion on the day of shani amavasya. After worship bring half number of almonds at home and preserve it at your place of worship. After 43 days flow these almonds in running water stream.

FOR SOUND HEALTH

Knead dough of urad flour. Shape it into 108 numbers of small balls and offer it to fishes in any water reserve.

PISCES:

FOR ENHANCING BUSINESS GROWTH

Light one lamp of ghee and one lamp of oil at your place of worship. Recite each of Siddha Kunji Strotra and Dashratkrit Shani Strotra for five times.

FOR PROSPERITY AND PEACE AT HOME

Offer yellow papaya to any cow.

FOR SOUND HEALTH

Donate gram pulse or whole turmeric among poor and needy people.

कैसे मनाएं शनि अमावस्या


सर्वप्रथम आपके आस-पास श्री शनिदेव मंदिर है इस दिन आप श्री शनि देव के दर्शन जरूर करें।
शनि अमावस्या के दिन व्रत रखना बहुत ही अनुकूल माना गया है।
व्रत रखने के बाद शनि देव का दर्शन करे, तेलाभिषेक करे।
श्री शनि देव से संबंधित पूजा सामग्री जरूर चढ़ाये।
शनि अमावस्या के दिन श्री शनिदेव मूर्ति का स्पर्श जरूर होना चाहिए।
श्रद्धा अनुसार सात ग्यारह-इक्कीस व्यक्तियों को भोजन करा कर स्वयं भोजन करें।
जरूरतमंद और गरीबो के लिए उस दिन भंडारा करना।
अपनी हैसियत के अनुसार एक दो चार पांच सात ग्यारह जरूरत मंद व्यक्तियों का वस्त्र, जूते-चप्पल, काला छाता, देना अनूकूल रहता है।
शनि अमावस्या के दिन लोहे का दान करना व लोहे की चीज खरीद कर देना बहुत अनुकूल रहता है।
शनि अमावस्या रात्रि में अपने घर के मुख्य द्वार पर, अपनी छत पर, पूजाघर, पीपल, तुलसी आदि जगह पर ग्यारह-ग्यारह दीपक जलाना लाभदायक रहता है।
भोजन में उड़द दाल, गुड़ तिल के पकवान, मीठी पूड़ी बनाकर शनिदेव को भोग लगाकर गाय, गरीब, कुत्ते को भोजन कराने के बाद स्वयं भोजन करें तथा प्रशाद बांटे।
इस दिन केसरीया, काला वस्त्र पहनना लाभदायक व अनुकूल रहेगा।
शनि अमावस्या के दिन द्वादश राशियों के लोग किस तरह पूजन करें की उन्हें सुख-शांति की प्राप्ति हो और समस्या का निवारण हो।

मेष राशि:-

मेष राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा: मंत्र का जाप करें। तांबे के लोटे में जल भरकर पीपल के वृक्ष की 108 परिक्रमा करें। तत्पश्चात यह जल पीपल के जल में चढ़ा दें और शाम को तेल का दीपक जलाएं।

वृष राशि:-

वृषभ राशि वाले लोग नित्यक्रम से निवृत होकर देवाधिदेव श्री शनिदेव का पूजन करने के उपरांत घर में घी और तेल का दीपक जलाकर नव दुर्गा नर्वाण मंत्र की 11 माला जाप करें व गरीब कन्याओं को खीर का भोजन कराएं संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।

मिथुन राशि:-

मिथुन राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी का दीपक जलाएं और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें। किसी गरीब कन्या के विवाह में हरे रंग की वस्तुओं का दान करने से संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

कर्क राशि:-

कर्क राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं और महामृत्युंजय मंत्र की पांच माला जाप करें। दूध या दूध से बने पदार्थ जरूरत मंद व गरीब कन्या को दान करें।

सिंह राशि:-

सिंह राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। आदित्य हृदय स्रोत के पांच पाठ करें। अपने वजन के बराबर गेहूं एवं शय्या का दान जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को दान करें। आपकी संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

कन्या राशि:-

कन्या राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। शिव के पाशुपत स्रोत का पांच पाठ करें। तत्पश्चात हरे कपड़े में सवा पांच किलो साबुत मूंग बांधकर किसी गौशाला में या किन्नर को दान करने से संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिल जाएंगा।

तुला राशि:-

तुला राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। श्राी दुर्गा अर्गला स्रोत के सात पाठ करें और सिंदूर, तिल, तेल व उड़द का दान करने से संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिल जाएगा।

वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में चौमुखा घी और तेल का दीपक जलाएं। ॐ हं पवननंदनाय नम: मंत्र की 11 माला जाप करें। जाप के दशांश का कमल पुष्प व गुग्गल से हवन करें। साथ ही अपने वजन के बराबर मसूर दाल कुष्ठ रोगी या निर्धन व्यक्ति को दान करेंगे तो कारोबारी समस्या का निवारण हो जाएगा।

धनु राशि:-

धनु राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। अपने इष्ट देवता का श्रद्धापूर्वक पंचोपचार पूजन करें। और पूजन के उपरांत किसी भी गौशाला में चने की दाल और गुड़ देना कारोबार के लिए अनुकूल व लाभदायक रहेगा।


मकर राशि:-

मकर राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। दशरथकृत शनि स्रोत के 11 पाठ करें साथ ही शिव महिमा स्तोत्र का एक पाठ जरूर करें। उड़द से बने पदार्थों का दान करना सौभाग्यवर्धक रहेगा।

कुंभ राशि:-

कुंभ राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं। श्री शनि मृत्युंजय स्रोत पांच पाठ और मंगलकारी श्री शनि मंत्र का जाप करें। पूजन के उपरांत किसी पवित्र सरोवर या गंगा स्नान करकें पिताृें का तर्पण करें व गरीब लोगों को भोजन कराना शुभ रहेगा।

मीन राशि:-

मीन राशि के लोग शनि अमावस्या के पावन पर्व पर श्रीशनिदेव का दर्शन व तेलाभिषेक के उपरांत अपने घर में पूजा स्थान में घी और तेल का दीपक जलाएं और ॐ गं गणपतये नम: मंत्र का जाप और साथ ही संकट मोचन हनुमानोष्टक के पांच पाठ करें। पूजा के उपरांत पीले कपड़े में सवा किलो साबुत हल्दी बांधकर किसी मंदिर या पूजा स्थान में जाकर चुपचाप रख कर आ जाएं।

शनि अमावस्या 13 फरवरी 2010


13 फरवरी को शनि अमावस्या है। इस समय शनि कन्या राशि में है। सूर्य, बृहस्पति और शुक्र कुंभ राशि में, राहूं धनु राशि में, केतु मिथुन राशि में, चंद्रमा और बुध मकर राशि में, मंगल कर्क राशि में, शनि, सूर्य, बृहस्पति और शुक्र का षडाष्टक योग। राहू और मंगल का षडाष्टक योग, चंद्रमा बुध और केतु का षडाष्टक योग। शनि अमावस्या के पावन पर्व पर आकाशीय ग्रह कोंशिल के ग्रह नक्षत्रों का आपस में षडाष्टक योग अधिक बन रहा है सभी ग्रह आपस में षडाष्टक योग स्थापित कर रहे हैं और यह योग अनुकूलता का संकेत नहीं दे रहा है। जिस तरह के ग्रह योगायोग है। प्राकृतिक घटनाएं व दुर्घटनाएं देखने को मिलेगी। वायु वेग का प्रबल प्रभाव रहेगा। हवाई दुर्घटनाएं, रेल दुर्घटनाएं एवं आतंकवाद की घटनाएं परेशानी का कारण बन सकती है। विश्व समाज आतंकवाद को लेकर कुछ भी कदम उठा सकता है। अमेरिका और मित्र देशों में कड़वाहट की भी संभावना नजर आ रही हैं। भारत का वृषभ लग् है और जिस तरह के योगायोग भारत की जन्म कुंडली में इस समय बन रहे हैं। भारत को विशेष रूप से अपनी विदेश नीति पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा। पड़ोसी देशो पर विश्वास करना हानिकारक हो सकता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रथम पंक्ति को हमेशा सावधान रहेना पड़ेगा 30 मई तक। 14 अप्रैल से लेकर 30 मई तक हल्की सी चूक हादसे का कारण बन सकती है। यह समय राजनीतिक का उठा-पटक का रहेगा। निगाहें और निशाना दोनों ही मजबूत करना पड़ेगा। आपसी फूट नुकसान का कारण बन सकती है। व्यर्थ की ब्यान बाजी से बाज आना होगा। 14 अप्रैल से लेकर 30 मई तक मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। इस पर भी ध्यान देना होगा। इन सारी प्रतिकूल परिस्थितियों एवं उठा-पटक के बावजूद भी भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। मंहगाई में कमी आएगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से विश्व में भारत का व्यवसासिक दृष्टिकोण सराहा जायगा। शेयर मार्किट भी कुछ संभलता हुआ नजर आएगा। जनता को राहत मिलेगी। परंतु राजनीतिक उठा-पटक के कारण माहौल में गर्मी जरूर रहेगी। जिस तरह के ग्रह योगायोग है सभी राजनीतिक दलों को इस समय राष्ट्र हित में सोचने की जरूरत रहेगी। अन्यथा जबरदस्त राजनीतिक उठा-पटक की संभावना नजर आ रही है।



क्या प्रभाव रहेगा शनि अमावस्या का द्वादश राशियों पर और उनके उपाय

मेष राशि:-

मेष राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र अनुकूल योगायोग के संकेत दे रहे हैं।
रोजगार संबंधी समस्याओं का निवारण होगा।
नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
देश-विदेश से नए कारोबारी संबंध बनेंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल सफलता प्राप्त होगी।
उत्तम कार्य सफलता का योग।
सावधानी

मेष राशि वालों को विशेष रूप से अनावश्यक खर्चों पर काबू रखना चाहिए।
उपाय

अमावस्या को विशेष रूप से पितृ पूजन करने से कारोबारी समस्याओं का निवारण होगा।
इस दिन देवाधिदेव शनिदेव का तेलाभिषेक करें।
पितरों की तृप्ति हेतु गौ ग्रास निकालें।
वृषभ राशि:-

वृषभ राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र लाभ व सफलता का संकेत दे रहे हैं।
कारोबार के दृष्टिकोण से समय अनुकूल व सुकून भरा रहेगा।
सकारात्मक सोच के साथ कार्य क्षमता में वृद्धि होगी।
कोर्ट-कचहरी के मसले हल होंगे।
सरकारी अधिकारियों के साथ संबंधों में सुधार।
सावधानी

अत्याधिक विलासिता दुख का कारण बन सकती है।
उपाय -

शनि अमावस्या का व्रत करें। और एक समय भोजन करे भोजन में नमक का सेवन नहीं करें साथ ही उड़द व तिल की वस्तुओं से व्रत खोलें।
शनि पत्निनाम स्तुति का जाप करना कल्याणकारी होगा।
मिथुन राशि:-

मिथुन राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र खुशहाली का संकेत दे रहे हैं।
साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
सामाजिक मान-सम्मान और सुयश बढ़ेगा।
रोजगार संबंधी समस्याओं के निवारण के साथ लाभ प्राप्ति के स्रोत बढ़ेंगे।
मित्रों का सहयोग मनोनुकूल रहेगा।
सावधानी

पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति सावधान रहना होगा।
उपाय

हर शनिवार को देवाधिदेव शनिदेव का तेलाभिषेक नियमित करें।
हर शनिवार को जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को उड़द व तिल का दान देना शुभ व फलदायी रहेगा।
कर्क राशि:-

कर्क राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र सावधानी व सतर्कता का संकेत दे रहे हैं।
कारोबार में साझेदारी से बचना ठीक रहेगा।
इस दौरान लोगों की मध्यस्थता करना दुखदायी रहेगा।
भूमि, भवन व वाहन में पूंजी निवेश करना हानिकारक रहेगा।
समस्याओं के बावजूद भी अकस्मात धन लाभ व रुके हुए कार्य जरूर बनेंगे।
सावधानी

सरकारी नियमों की अनदेखी न करें।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन अपने वजन के बराबर के चावल कुष्ठ रोगियों को दान दें।
हर रोज नियमित पाशुपत स्तोत्र का पाठ करना लाभकारी रहेगा।


सिंह राशि:-

सिंह राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र मनोनुकूल सफलताएं एवं उच्च अभिलाषाओं की पूर्ति का संकेत दे रहे हैं।
व्यवसाय के विस्तार के अवसर प्राप्त होंगे।
राजनीतिक वर्चस्व बढ़ेगा।
नए और पुराने मित्रों का मिलन का लाभ प्राप्त होगा।
रोजगार संबंधी समस्यओं का निवारण होगा।
नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
सावधानी

नैतिकता के दामन के साथ खिलवाड़ करना महंगा पड़ेगा।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन अपने वजन के बराबर गेहूं गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को दान दें।
गोशाला में सरसों की खली का दान देना भी अनुकूल रहेगा।
शनि के कल्याणकारी मंत्र सूर्यपुत्रो दीर्घ देहि विशालाक्षा: शिवप्रिय:। मंदाचार: प्रसन्नात्मा पीड़ा हरतु मे शनि:॥ का जाप करें।
कन्या राशि:-

कन्या राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र शुभफल प्राप्ति का संकेत दे रहे हैं।
व्यवसाय में इच्छित सफलता का प्रबल योग।
सरकारी समस्याओं का निवारण होगा।
लाभ प्राप्ति के स्रोत बढ़ेंगे।
पारिवारिक वातावरण में अनुकूलता रहेगी।
सावधानी

लिखित कागजी कारवाही में पेनी दृष्टि रखना अति आवश्यक होगा।
उपाय

1. शनि अमावस्या के दिन गाय को हरा चारा खिलाना लाभकारी रहेगा।
2. भगवान शिव के शिवलिंग पर नम: शिवाय का जाप करते हुए बेल पत्र व दूब अर्पित करें।
तुला राशि:-

तुला राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र मन की मुरादे पूरी होने का संकेत दे रहे हैं।
अनावश्यक समस्याओं का दौर समाप्त होगा।
व्यवसायिक लेन-देन के मसले निपटेंगे।
आय के साधनों में बढ़ोतरी होगी।
किए गए प्रयास सफल होंगे।
नौकरी में पदोन्नति और अनुकून स्थानांतरण का योग।
सावधानी

अनावश्यक वाद-विवादों से अपने आप को दूर रखें।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन वजन के बराबर दूध की खीर बनाकर गरीब और जरूरतमंद कन्याओं को अपने हाथ से खिलाएं।
सफेद वस्त्रों का दान दें।
मंगलकारी शनि मंत्र का जाप करना अति सुखदायक रहेगा।
वृश्चिक राशि:-

वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र सहज व संतुलन जीवन जीने का संकेत दे रहे हैं।
संतान के प्रति लापरवाही न बरतें।
क्रोध पर काबू रखना बहुत जरूरी होगा।
अनावश्यक वाद-विवाद व कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें।
जमीन जायदाद या चल-अचल संपत्ति में पूंजी निवेश करते समय बुजुर्गों की सलाह को अनदेखा न करें।
सावधानी

व्यर्थ के भय, भ्रम और भ्रांति को अपने जीवन में स्थान नहीं दें।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन श्रीशनिदेव का तेलाभिषेक करें।
पूजन व तेलाभिषेक के उपरांत पितरों के नाम से पिण्ड दान व दान करना कल्याणकारी रहेगा।
संपूर्ण सफलता के लिए शनि मृत्युंजय स्तोत्र एवं शनि कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

धनु राशि:-

धनु राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र राहत का संकेत दे रहे हैं।
पिछली समस्याओं का निवारण होगा।
परिवार में सुख और सौर्हाद्र से भरा रहेगा।
रूके हुए और बिगड़े हुए काम बनेंगे।
व्यवसाय को लेकर कुछ राहत महसूस करेंगे। परंतु यदि आप नौकरी में है तो किसी भी तरह का परिर्वतन आपके लिए शुभ नहीं रहेगा।
सावधानी

अत्याधिक आत्मविश्वास नुकसान का कारण बन सकता है।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन गोशाला में वजन के बराबर जौ का दान देना अनुकूल रहेगा।
चने की दाल, पीले वस्त्र जरूरतमंद व गरीब व्यक्तियों मे बांटना शुभ रहेगा।
मकर राशि:-

मकर राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र अनुकूल व उत्तम फलों की प्राप्ति का संकेत दे रहे हैं।
व्यवसाय में स्थिरता बनेगी।
नए व्यवसायिक संबंधों का लाभ मिलेगा।
कारोबारी रुकावटें दूर होंगी।
महत्वपूर्ण एवं रुके हुए कार्य संपन्न होंगे।
सावधानी

जमीन जायदाद में पूंजी निवेश करते समय दस्तावेजों की जानकारी अवश्य कर लें।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन श्रद्धानुसार वजन के बराबर देसी चना गोशाला में दान दें कष्ट मिटेंगे।
शनि अमावस्या का व्रत करें।
दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करना अति लाभकारी रहेगा।
कुंभ राशि:-

कुंभ राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र अनुकूल योगायोग के संकेत दे रहे हैं कि मनोअभिलाषित सफलताओं की प्राप्ति होगी।
कुंभ राशि वालों के लिए समय अनुकूल।
रुका हुआ धन प्राप्ति का योग नजर आ रहा है।
नौकरी में मनोनुकूल वातावरण तैयार होगा।
समाज में मान प्रतिष्ठा व यश की प्राप्ति होगी।
सावधानी

संतान पक्ष को लेकर लापरवाही न बरतें।
उपाय

शनि अमावस्या के दिन साबुत उड़द की दाल गरीब व सफाई कर्मचारी को दान में दें।
इस दिन पीपल के वृक्ष लगाना अति लाभकारी होगा।
अति कल्याणकारी ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करना अति शुभ रहेगा।
मीन राशि:-

मीन राशि वालों के लिए शनि अमावस्या के पावन पर्व पर ग्रह नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि यह समय सावधानी का हैं।
पूंजी निवेश नहीं करें हानि हो सकती है।
सामाजिक मान-प्रतिष्ठा व यश में कमी आ सकती हैं।
संतान पक्ष को लेकर विशेष सावधान रहने की जरूरत है।
यदि आप नौकरी में है तो सावधानी से कार्य करना होगा।
सावधानी

दोहरे पन से बचना अति आवश्यक होगा।
उपाय

भगवान श्री शनिदेव का तेलाभिषेक करें।
शनि मंदिर में सफाई में काम आने वाली वस्तुओं का दान करें।
अनाथ और निराश्रित लोगों को वस्त्र और अन्न का दान दें।
ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: इस मंत्र का जाप करना अति कल्याणकारी रहेगा।

Wednesday 10 February 2010

श्रद्धालुओं को दाती महाराज का संदेश


महाकुंभ: श्रद्धालुओं को दाती महाराज का संदेश
हरिद्वार। हाथ के पंजों में एक नवजात की तस्वीर और साथ में संदेश 'मुझे मत मारो' कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ यह मार्मिक अपील महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में महामंडलेश्वर दाती महाराज के समर्थकों ने की। तख्तियों के माध्यम से इन लोगों ने जल, पृथ्वी और गंगा संरक्षण को भी आवाज उठाई। इसके अतिरिक्त क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनिदेव का सरल स्वरूप भी दिखाया।
टीवी चैनलों पर भविष्य बताने वाले नई दिल्ली स्थित शनिधाम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज बुधवार को महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में शामिल हुए। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ आए दाती महाराज शहर में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। उनकी पेशवाई में बड़ी संख्या में महिला समर्थक भी शामिल रहीं। काले लिबास में आए समर्थकों के हाथ में तख्तियां थीं। जिन पर विभिन्न संदेश लिखे थे। जैसे 'कन्या भू्रण हत्या बंद करो' 'वह विकल्प नहीं बिटिया है' 'वृक्ष लगाओ धरती को हरा भरा बनाओ' 'शनि शत्रु नहीं मित्र है' 'शनि भाग्य विधाता है'। इसके अलावा जल संरक्षण, गंगा संरक्षण और पृथ्वी संरक्षण को लेकर भी अनेक स्लोगन इन तख्तियों पर अंकित थे।
काले लिबासधारी समर्थकों और काले झंडों के साथ यह जुलूस पेशवाई में अलग ही रंग दिखा रहा था, जिसे देखने के लिए लोग इतने उत्सुक रहे कि घूम-घूम कर लोग यहीं पहुंच रहे थे। इस मौके पर दाती महाराज ने कहा कि गंगा का कभी अंत नहीं हो सकता, वह हमारी मां है लेकिन पृथ्वी को बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि यदि पृथ्वी नहीं रही तो हम कहां रहेंगे। ऐसे में हरेक देशवासी को वृक्ष लगाने के अभियान में जुट जाना चाहिए। तभी पृथ्वी बचेगी, गंगा बचेगी और हम बचेंगे। कन्या भू्रण हत्या करने वालों को कठोर दंड की मांग उठाते हुए उन्होंने कहा कि कन्या ही जननी है, ऐसे में उसकी हत्या समाज के प्रति एक जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि कुंभ से निकला संदेश पूरे देश व विश्व में पहुंचता है, इसलिए वे कुंभ में यह संदेश लोगों को देने के लिए आए हैं। शनि को सरल ग्रह बताते हुए उन्होंने कहा कि वे कर्म के आधार पर भाग्य की रचना करने वाले देव हैं, ऐसे में उनसे डरने के बजाय उनका पूजन करना चाहिए।

आपका नाम अक्षरों से देखें अपना राशिफल 2023 शुरू होने से पहले यह पूरी विडियो देखनी चाहिए

  आपका नाम अक्षरों से देखें अपना राशिफल 2023 शुरू होने से पहले यह पूरी विडियो देखनी चाहिए आपका नाम इन चू , चे , चो ,  ला , ली , लू , ले , लो...